आजकल के दौर में गर्ल्स लंबे नाखून रखना बहुत पसंद करती हैं। तो अगर आप भी लंबे नाखून रखती हैं तो जरूरी है कि उनकी देखभाल अच्छी तरीके से कर सके ताकि वह न सिर्फ खूबसूरत दिखें, बल्कि मजबूत और स्वस्थ भी नजर आये।
नाखूनों को खूबसूरत व मजबूत बनाने के आसान तरीके
एक कप उबले पानी में पेपरमिंट टी को मिलाकर इसमें आधे घंटे तक हाथों को भिगोकर रखें और फिर कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल में दो छोटा चम्मच गेंहू का आटा अच्छे से मिला लें और इसे नाखूनों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें। इससे आपके नाखून जल्द ही मजबूत हो जाएंगे।
आप हल्के हाथों से नाखूनों पर नारियल तेल का मसाज कर सकती हैं और कुछ मिनटों में ही आपके नाखून सफेद और खुबसूरत से दिखने लगेगे और नाखूनों में चमक आने के साथ ही ये मजबूत भी होंगे।
नाखून को खूबसूरत व चमकदार बनाने के लिए 2 छोटे चम्मच समुद्री नमक में दो बूंद नींबू का रस और गेंहू के बीज का तेल मिला लें। इस मिश्रण को गुनगुने पानी में डालें और उसमें 10-15 मिनट तक हाथों को भिगोकर रखें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें। इससे आपके नाखूनों को पोषक तत्व मिलेंगे।
दूध और अंडे की जरदी को मिलाकर नाखून की मसाज करें जिससे आपके नाखून मजबूत और चमकदार बनेंगे। साथ ही आप दिन में एक बार नाखूनों को स्वस्थ रखने के लिए वैसलीन भी लगा सकती हैं।