फैशन की बात करे तो हर सीजन के हिसाब से लडकियाँ खुद को अपडेट रखना पसंद करती है, और खुद को स्टाइलिश लुक देती हैं। लड़कियों की एस्सेसरीज से कई चीजें जुडी होती हैं जिसमें से एक है फुटवियर जो आपको स्टाइलिश बनाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फुटवियर लेकर आए है जिनकी मदद से आप गर्मियों के दिनों में भी खुद को कूल लुक दे सकते हैं।
गर्ल्स के लिए बेस्ट स्टाइलिश सैंडल
बैली- अगर आप बहुत ही सिंपल और एलिगेंट लुक पंसद करती है तो बैलीज अपने शूरैक में जरूर रखे। ये आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारेगी। आप इन्हें सारा दिन पहन सकती हैं, इसके बावजूद आपके पैरों में दर्द नहीं होगा क्योंकि ये बेहद आरामदेय होती हैं। आप इन्हें फॉर्मल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं और अगर चाहें तो फ्रॉक के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
सैंडल्स- बरसात और गर्मियों में तो सैंडल्स सबकी फेवरेट हो जाती हैं। वहीं एंकल स्ट्रैप सैंडल्स परफेक्ट हैं। ये ना सिर्फ आपके पैरों को लंबा दिखाने के लिए बल्कि ये आपके आउटफिट को भी बेहद एलिगेंट बनाते हैं। गर्मी में पैरों को खुला रखते हैं और बरसात में भीग जाने पर इनमे पैर लंबे समय तक गीले नहीं रहते। इनकी खूबी है कि यह इंडियन, वेस्टर्न हर तरह की ड्रेस के साथ जंचते हैं ।
फ्लैट फुटवियर- स्कर्ट, शूज, वन-पीस, जींस या कुछ और । फ्लैट फुटवियर को आप आराम से सभी तरह के कपड़ों के साथ पहन सकती है। कमकाजी महिलाओं के लिए पूरे टाइम हाई हील पहनना थकान देने वाला होता है। ऐसे में पैरों को आराम देने के लिए फ्लैट्स सबसे अच्छा उपाय है। इनमें आप ग्रे, काला, लेपर्ड और स्ट्राइप कोई भी प्रिंट चुन सकती है । क्योंकि इन्हें किसी भी कलर की ड्रेस के साथ पहना जा सकता है।
स्लिपऑन- स्लिप-ऑन तो सभी लड़कियों के क्लोज़ेट में होने जरूरी हैं। आपको कभी जल्दी में घर से बाहर जाना हो तो इन्हें पहनना भी आसान होता है और आप को ये जरा भी असहज महसूस नहीं होने देतीं। ये आपके पैरों में सुंदर दिखती हैं या यूं कह लीजिए कि ये कम्फर्ट के साथ-साथ आपके पैरों को और ज्यादा खूबसूरत लुक देती हैं।